Posts

31 साल के हुए तेजस्वी यादव आधी रात को परिवार के साथ मिलकर काटा बर्थडे केक. रिपोर्ट -Nazar News4, mantu kumar

Image
हैप्पी बर्थडे तेजस्वी यादव -बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन है. तेजस्वी यादव सोमवार को अपना 31 जन्मदिन मना रहे है. इसको लेकर उनके बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार के इस युवा राजनेता का जन्मदिन उनकी पार्टी के नेता से लेकर परिवार तक के लोग मना रहे है.         तेजस्वी यादव ने रविवार कि रात्रि 12 बजे ही अपनी माँ राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती सहित परिवार के छोटे बड़े लोगो के मौजूदगी मे तेजस्वी यादव ने बर्थडे केक काटा. तेजस्वी यादव ने पार्टी के उत्साही कार्यकर्त्ताओ से अपील कि है. कि जन्मदिन कि बधाई देने उनके घर पर न आए और अपने घर से ही उन्हें शुभकामनाए दे. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने अपना जन्मदिन परिवार वालों और अपने नजदीकी लोगो के साथ मनाने का फैसला किया है. इसलिए कार्यकर्त्ता उन्हें जन्मदिन कि बधाई देने पटना न पहुचे. राजद नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना कि सडको पर उन्हें जन्मदिन कि शुभकामनाए देने वाले पोस्टर लगे दिखाई दिए. इनमें उन्हें बिहार का पहला मुख्यमंत्री बताय...

रिपोर्ट -मंटु कुमार, नजर न्यूज़-4

Image
94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट.  पटना -बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मे दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है. दूसरे चरण मे 17 जिलों कि 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. आज 1463 प्रत्याशीयों कि किस्मत ईवीएम मशीन मे कैद हो जाएगा.       बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मे मतदान किया. वोट डालने के  वाद नीतीश कुमार विक्ट्री साइन दिखाया और लोगो से अधिक से अधिक वोट डालने कि अपील कि. वोट डालने के वाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना मीडिया से बात किए वापस लौट गए.      वही प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव अपनी माँ राबड़ी देवी के साथ वोट डालने पहुचे थे. पटना के वेटनरी ग्राउंड स्थित बूथ मे वोट डालकर तेजस्वी यादव ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने कि अपील कि 
Image
राजद कार्यालय मे चुनाव पर विचार -विमर्श एवं चर्चा.  रिपोर्ट -मंटु कुमार  आज बिहार मे चुनाव के लेकर कही सभाएं किए जा रहे है. और कही चुनाव को लेकर वाद -विवाद का भी दौर चल रहा है. दूसरे शब्दों मे कहे तो अपने -अपने स्तर पर विचार -विमर्श चुनाव को देखते हुए आज राजद कार्यालय मे भी किया गया. इस विचार -विमर्श कई गणमान्य लोग थे. उनमे से कुछ इस प्रकार है.  1-मनोज कुमार -प्रदेश अध्यक्ष "क्रीड़ा प्रकोष्ठ "राजद, बिहार  2-मंटु कुमार -जिलाउपाध्यक्ष "क्रीड़ा प्रकोष्ठ "राजद, पटना  3-अर्जुन यादव -पूर्व प्रदेश महासचिव राजद, बिहार  4-नंदकिशोर यादव  5-रामाशीष ठाकुर   6-शांतनु कुमार सिंह  7-विनोद कुमार साहनी  8-रणवीर कुमार यादव  9-रवि यादव  10-रोहित सिंह यदुवंशी  11-लालो कुमार. 

मंटु कुमार

Image
दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी कि गाइडलाइन, एक नवंबर से धारा 144 लागू, मुंगेर कांड पर भी नज़र. निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए कस ली है कमर. 3 नवंबर को होने वाली दूसरे चरण कि वोटिंग के लिए सभी 94 विधानसभा सीटों पर पर 1 नवंबर से निषेधाज्ञा लागू हो जाएगी. धारा 144 के तहत एक साथ चार लोग जमा नहीं हो सकते है.        इसका उल्लंघन करने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. दरअसल, मुंगेर कांड के बाद निर्वाचन आयोग ने वोटिंग को लेकर सिक्योरिटी और अधिक टाइट कर दि है. आयोग कि ओर से जारी आदेश मे कहा गया है कि चुनाव को लेकर सुरक्षा मे पुरी सख्ती कि जाए. दूसरे चरण मे 17 जिलों मे वोटिंग होनी है. सभी जिलों के रिटनिंग अफसर को आदेश जारी कर कहा गया है. कि शांति पूर्ण मतदान कराया जाए. बता दे कि ख़ुफ़िया एजेंसीयों के साथ केंद्रीय पुलिस बल को भी दूसरे चरण के मतदान मे लगाया गया है.        पटना मे शाम 6 बजे तक होंगी वोटिंग  विधानसभा क्षेत्रो मे वोटिंग के लिए अलग -अलग तय किए गए है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर कही 4 बजे तो कही 6 ब...
Image
बाल -बाल बचे मनोज तिवारी हेलीकाप्टर मे आई तकनीकी खराबी.  पटना -इस वक्त कि बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां बीजेपी नेता मनोज तिवारी बाल -बाल बच गए है. पटना एयरपोर्ट से जैसे ही मनोज तिवारी का हेलीकाप्टर उड़ा उसमे तकनीकी खराबी आ गई और हेलीकाप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया.                 जिसके वाद काफी देर तक हेलीकाप्टर हवा मे ही चक्कर काटता रहा. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर हडंकप मच गया. तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाप्टर को लैंड कराने मे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा.                कुछ देर वाद हेलीकाप्टर को सुरक्षित एमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई. मनोज तिवारी को सुरक्षित हेलीकाप्टर से बाहर निकाला गया. 

रिपोर्ट -मंटु कुमार पटना

Image
कौन है पुष्पम प्रिया चौधरी  बिहार के अखबारों मे छपे एक विज्ञापन ने राजनीतिक गलियारों मे हलचल पैदा कर दी है. इस विज्ञापन मे एक युवती ने बिहार मे इस साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यह युवती कोई और नहीं बल्कि jdu नेता विनोद चौधरी कि बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी है. पुष्पम लंदन मे रहती है. अखबारों मे छपे विज्ञापन के अनुसार पुष्पम ने नई राजनीतिक पार्टी प्लूरल्स बनाया है. और विज्ञापन के अनुसार वह आगामी विधानसभा चुनाव के सीएम उम्मीदवार होंगी. वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी और उनके साथ कौन -कौन से नेता शामिल है. इसकी कोई जानकारी उनकी तरफ से नहीं दी गई है. पुष्पम ने विज्ञापन मे लिखा जो सही है.              खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित कर चुकी पुष्पम जनता दल यूनाइटेड के नेता विनोद चौधरी कि बेटी है. और वह लंदन मे रहती है. अपनी नई राजनीतिक पार्टी प्लूरल्स के एड मे पुष्पम ने लिखा है. -जो बिहार से प्यार करता है और राजनीती से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म सही है. बिहार ...
Image
मुंगेर एसपी लिपि सिंह को किया गया सस्पेंड.  मुंगेर -माँ दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा श्रद्धांलुओ पर किए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज मामले मे मुंगेर कि एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है.        आपको बता दे कि बीते सोमवार को मुंगेर पुलिस द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल होने पर श्रद्धांलुओ पर लाठीचार्ज कर दिया गया था. जिसमे एक कि मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना से पूरे प्रदेश मे आक्रोश व्याप्त है और लोग एसपी लिपि सिंह को सस्पेंड करते हुए कार्रवाई कि मांग कर रहे है. मुंगेर दुर्गा पूजा विसर्जन मे निहत्थे माँ के भक्तो पर प्रशासन ने चलाई लाठी चार्ज.