31 साल के हुए तेजस्वी यादव आधी रात को परिवार के साथ मिलकर काटा बर्थडे केक. रिपोर्ट -Nazar News4, mantu kumar

हैप्पी बर्थडे तेजस्वी यादव -बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन है. तेजस्वी यादव सोमवार को अपना 31 जन्मदिन मना रहे है. इसको लेकर उनके बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार के इस युवा राजनेता का जन्मदिन उनकी पार्टी के नेता से लेकर परिवार तक के लोग मना रहे है. 
       तेजस्वी यादव ने रविवार कि रात्रि 12 बजे ही अपनी माँ राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती सहित परिवार के छोटे बड़े लोगो के मौजूदगी मे तेजस्वी यादव ने बर्थडे केक काटा. तेजस्वी यादव ने पार्टी के उत्साही कार्यकर्त्ताओ से अपील कि है. कि जन्मदिन कि बधाई देने उनके घर पर न आए और अपने घर से ही उन्हें शुभकामनाए दे. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने अपना जन्मदिन परिवार वालों और अपने नजदीकी लोगो के साथ मनाने का फैसला किया है. इसलिए कार्यकर्त्ता उन्हें जन्मदिन कि बधाई देने पटना न पहुचे. राजद नेता तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना कि सडको पर उन्हें जन्मदिन कि शुभकामनाए देने वाले पोस्टर लगे दिखाई दिए. इनमें उन्हें बिहार का पहला मुख्यमंत्री बताया गया है. 

Popular posts from this blog

मंटु कुमार

रिपोर्ट -मंटु कुमार, नजर न्यूज़-4