बाल -बाल बचे मनोज तिवारी हेलीकाप्टर मे आई तकनीकी खराबी. 

पटना -इस वक्त कि बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां बीजेपी नेता मनोज तिवारी बाल -बाल बच गए है. पटना एयरपोर्ट से जैसे ही मनोज तिवारी का हेलीकाप्टर उड़ा उसमे तकनीकी खराबी आ गई और हेलीकाप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया.  
              जिसके वाद काफी देर तक हेलीकाप्टर हवा मे ही चक्कर काटता रहा. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर हडंकप मच गया. तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाप्टर को लैंड कराने मे काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा. 
              कुछ देर वाद हेलीकाप्टर को सुरक्षित एमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई. मनोज तिवारी को सुरक्षित हेलीकाप्टर से बाहर निकाला गया. 

Popular posts from this blog

मंटु कुमार

31 साल के हुए तेजस्वी यादव आधी रात को परिवार के साथ मिलकर काटा बर्थडे केक. रिपोर्ट -Nazar News4, mantu kumar

रिपोर्ट -मंटु कुमार, नजर न्यूज़-4