Nazar News-4
पटना मे वाहन चैकिंग के दौरान राजद नेता कि यूपी नंबर वाली लग्जरी कार से 74 लाख रूपये बरामद
---------------------------------------------------
गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान भवन के पास बुधवार को देर शाम वाहन चैकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी कार से 74 लाख बरामद हुए.
ये रूपये कार के डिक्की मे बैग के अंदर छिपाकर रखे गए थे. सदर एसडीओ नितिन सिंह के मुताबिक पकड़ी गई कार पर यूपी का नंबर पाया गया. प्रारंभिक जाँच मे पकड़ी गई कार रोहतास के एक राजद नेता कि पाई गई है. कार मे नेता मौजूद नहीं थे. उसका चालक सोनू ही रूपये कि खेप लेकर जा रहा था. लेकिन उसके पास रुपयों से संबधित कोई कागजात नहीं पाया गया. रूपये कि गिनती जारी है. ड्राइवर को हिरासत मे लेकर पुलिस प्रशासन कि टीम पूरे मामले कि जाँच करने मे जुटी है. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर राजद नेता समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कर्रवाई कि जाएगी.