Mantu kumar 
Nazar News-4

राजधानी पटना मे एक बार फिर दहेज़ लोभियो ने एक महिला को दहेज़ के लिए मौत के घाट उतार दिया. 

नौबतपुर थाना क्षेत्र के कि है. जहाँ शुक्रवार को दहेज़ के लिए एक विवाहित महिला कि हत्या करने कि घटना सामने आया है. ये घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के जलपुरा गॉव निवासी मुकेश मिस्त्री कि पत्नी उषा देवी का शव पुलिस ने जब्त कर थाना लाया गया. फिलहाल शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भिजवाया है. वही रनिया तालाब थाना क्षेत्र के पतुत गॉव निवासी उषा के पिता जगदीश मिस्त्री ने नौबतपुर थाना मे दामाद मुकेश मिस्त्री, ससुर रमायोध्य मिस्त्री, सास सीता देवी, देवर उमेश मिस्त्री, ननद पूजा कुमारी, पर हत्या प्राथमिक केस दर्ज कराई गई. वही जगदीश ने आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज़ मे 5 लाख रूपये चैन और बाइक नहीं देने पर उषा को पीटकर और गला दवाकर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही जगदीश ने बताया कि अपनी पुत्री उषा कुमारी कि शादी 5साल पूर्व नौबतपुर के जलपुरा गॉव निवासी मुकेश मिस्त्री के साथ कि थी. उसकी पुत्री कि तीन पुत्र भी हुआ. इसके बाद ससुराल वाले दहेज़ मे 5 लाख रूपये के साथ सोने कि चैन और बाइक कि मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं करने पर उसकी हत्या कर दी गई. हालाकि सबसे बड़ा वयान मृत महिला के पुत्र ने दिया उसने बताया कि मेरी मम्मी को पापा,मामा,और फुआ ने मिलकर मार दिया है. इस छोटे -छोटे बच्चे के इस बात को सुनकर वहा मौजूद लोगो के आँखे भर गए. मृत के पिता ने बताया कि आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आस -पास उनको गॉव वालों से सुचना मिली कि उषा कि हत्या कर शव को पलंग पर लिटाकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच मृत महिला के सास को गिरफ्तार कर नौबतपुर थाना लाया गया. पुलिस अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि जल्द ही सभी लोगो कि गिरफ्तारी होंगी. 

Popular posts from this blog

मंटु कुमार

31 साल के हुए तेजस्वी यादव आधी रात को परिवार के साथ मिलकर काटा बर्थडे केक. रिपोर्ट -Nazar News4, mantu kumar

रिपोर्ट -मंटु कुमार, नजर न्यूज़-4