पटना
मंटु कुमार
बिहार चुनाव के बीच बीजेपी को लगा बड़ा झटका, नीतीश सरकार मे कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन.
बिहार के पिछडा एवं अति पिछडा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन से उनके समर्थको मे शोक का लहर. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुःख जताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता थे. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र मे अपूरणीय क्षति हुई है. कोरोना काल के लिए वर्तमान मे लागू दिशा निर्देश के आलोक मे उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. विनोद कुमार सिंह बिहार सरकार कि मृत्यु का समाचार सुन अत्यंत दुःख हुआ. कोरोना से दुवारा संक्रमित हुए और मेंदाता दिल्ली मे 2 माह से भर्ती थे. प्राणपुर (कटिहार) से 6 बार विधायक रह चुके है.