रिपोर्ट -मंटु कुमार.

सदाकत आश्रम मे इनकम टैक्स कि छापे मारी, लाखो रूपये बरामद. 

इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय मे पुलिस ने छापेमारी कि है. सदाकत आश्रम मे खड़ी एक गाड़ी मे पुलिस ने लाखो रूपये बरामद कि है. कांग्रेस दफ़्तर मे रेड पड़ने से राजनीतिक गलियारे मे खलबली मच गई है. 
           मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके कि है. जहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय  मे इनकम टैक्स कि छापेमारी हुई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस दफ़्तर के अंदर एक गाड़ी खड़ी थी. इसी गाड़ी से इनकम टैक्स के अफसरों ने लाखो रूपये बरामद किये है. हालांकि ये पैसे किसके है और कहा से आए है. इसकी कोई जानकारी अभी छापेमारी दल को नहीं है. 
सूत्रों कि ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सदाकत आश्रम मे मौजूद कांग्रेस के बड़े नेताओं से पूछताछ कि जा रही है. बताया जा रहा है. कि कांग्रेस दफ़्तर मे छापमारी दल कि टीम ने नोटिस चिपकाया है. कांग्रेस दफ़्तर मे छापेमारी होने से खलबली मच गई है. कई कार्यकर्त्ता वहा मौजूद है. 

Popular posts from this blog

मंटु कुमार

31 साल के हुए तेजस्वी यादव आधी रात को परिवार के साथ मिलकर काटा बर्थडे केक. रिपोर्ट -Nazar News4, mantu kumar

रिपोर्ट -मंटु कुमार, नजर न्यूज़-4