पटना दानापुर
राजधानी पटना मे मस्ती के फर्जी वाड़े मे फंसकर हाई प्रोफाइल घरों कि लड़कियों ने गवाई लाख, जानिए क्या है मामला.
राजधानी पटना के दानापुर इलाके मे लोगो को मस्ती कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. आपको बता दू कि आरोप है कि नवरात्रि के दौरान होने वाले डांडिया नाईट के नाम पर लोगो से लाखो रूपये लेकर फरार हो गए. खबरों के अनुसार यह आयोजन डांडिया रास के नाम पर दानापुर के सगुना मोड़ के पास स्थित आरसी वेस्टर्न मॉल मे आयोजन होना था. वही इस आयोजन को लेकर कंकड़बाग सहित, कई भी आई इलाकों मे इसका प्रचार -प्रसार किया गया और लोगो से मोटी रकम भी ली गई. आपको बता दू कि आयोजन 25 अक्टूबर को होने वाला था. जब लोग 25 अक्टूबर को आयोजन स्थल पर पहुचे तो वहा पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसके बाद जब उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें ठगा गया है. जिसके बाद वहा पर लोग हंगामा करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार अधिकांश हाई प्रोफाइल फैमली से ताल्लुक रखती है. इसमें से अधिकांश लड़किया इसी ठगी का शिकार हुई है. कुछ लड़किया बताती है कि 22 अक्टूबर को यह आयोजन था और उस दिन परमिशन नहीं मिलने कि बात कही गई फिर 25 अक्टूबर को परमिशन मिलने कि बात कही गई और उन्हें बुलाया गया. लेकिन जब फर्जी निकला सगुना मोड़ स्थित दानापुर थाना मे इसकी शिकायत कराई गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कि जानकारी मे बताई कि पुलिस पर अभी छानबीन मे जुटी हुई है. और मामले कि जाँच कर रही है. पता लगाने कि कोशिश कि जा रही कि आयोजक कहां है और कौन है.
हर खबर सबसे पहले
Nazar News-4
रिपोर्ट -मंटु कुमार