मुंबई
मुंबई
साल 2020 वॉलीवुड के लिए बेहद ख़राब बीत रहा है. एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही. अब अजय देवगन पर दुखो का पहाड़ टूटा है. उनके छोटे भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है. अनिल देवगन 45 साल के थे. इस खबर से वालीवुड मे शोक कि लहर छा गई है. सेलिब्रेटीज अजय को सांत्वना देने के साथ अनिल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है. हालांकि अभी तक मौत कि वजह सामने नहीं आई है. अजय ने खुद सोशल मिडिया के जरिए दुखद खबर शेयर कि. उन्होंने बताया कि कल रात अनिल यह दुनिया छोड़कर चले गए. उनकी असमय मौत से परिवार बेहद दुखी है. अजय ने लिखा कि अजय देवगन फिल्मस और वो उनकी कमी शिद्दत से महसूद करेंगे. आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए कोरोना वायरस पैनेडेमिक कि वजह से कोई व्यक्तिगत शोक सभा आयोजित नहीं कि जाएगी.
अनिल ने 1996 मे आयी सनी देओल, सलमान खान, और करिश्मा कपूर कि फ़िल्म जीत से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद अजय कि फिल्मो जान, प्यार तो होना ही था, इतिहास, और हिंदुस्तान कि कसम, मे अनिल ने बतौर असिस्टेंट काम किया था. 2000 मे आयी अजय देवगन कि फ़िल्म राजू चाचा से अनिल ने वालीवुड मे बतौर इंडिपेटेंट निर्देशक पारी शुरू कि. इस फ़िल्म मे काजोल, ऋषिकपूर, अजय देवगन संजय दत्त भी अहम किरदारों मे थे. 2005 मे अनिल ने अजय देवगन को ब्लैकमैल मे निर्देशित किया था. बतौर निर्देशक अनिल कि आखिरी फ़िल्म हाल -दिल है. जो 2008 मे आयी थी अजय देवगन कि फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार मे वो क्रिएटिव डायरेक्टर थे. पिछले साल 27 मई को अजय देवगन के पिता वेटरन एक्शन निर्देशक वीरू देवगन का निधन हुआ था.
मंटु कुमार रिपोर्ट -Nazar News-4