मंटु कुमार
रिपोर्ट -नजर न्यूज़-4
पटना सिटी -विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस भी काफी सतर्क हो गई है. जगह -जगह शराब कि खेप बरामद हो रही है. जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट का है. जहाँ पर पुलिस को सुचना मिली कि एक घर से शराब कि घर -घर होम डिलेवरी कि जा रही है. तब पुलिस ने तत्काल सुचना पर पहुंच कर घर पर छापेमारी कि जिसमे 216 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कि गई. हाला कि शराब कारोबारी भागने मे सफल रहा. पुलिस ने जिस घर मे छापेमारी कि है वह घर शंकर राय कि है. पुलिस ने बताया कि शंकर राय पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस शंकर राय को गिरफ्तार के लिए छापेमारी कि जा रही है.